Posts

Showing posts from November, 2022

IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया का सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर, बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे रद्द…

Image
  India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को बारिश और खराब मौसम के चलते रद्द करना पड़ा. इसी के साथ भारत का एक बड़ा सपना टूट गया. इस मुकाबले में 12.5 ओवर का खेल ही संभव हो सका. बारिश ने बार-बार परेशान किया जिसके बाद मैच अधिकारियों ने मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया. अब 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे खेला जाएगा.बार-बार बारिश ने किया परेशान हेमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर इस मैच के दौरान बारिश ने बार-बार परेशान किया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया की पारी के 4.5 ही हुए थे कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद खेल शुरू हुआ तो 12.5 ओवर तक बारिश ने परेशान नहीं किया लेकिन फिर बादल ऐसे बरसे कि थमे नहीं. इसी के चलते अधिकारियों ने मैच रद्द करने का फैसला लिया. जब खेल रोका गया तब शुभमन गिल 42 गेंदों पर 45 जबकि सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर खेल रहे थे बार-बार बारिश ने किया परेशान हेमिल्टन के सेडन पार्क मैदान प...

IND VS NZ 1st ODI: 307 रन बनाने के बाद भी भारत को न्यूजीलैंड ने हराया, फिर खुली गेंदबाजों की पोल, लैथम ने जड़ा शतक…

Image
 IND VS NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. भारत 307 बनाने के बावजूद इस मुकाबले को नहीं बचा सका. न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए 145 रनों की पारी खेली. साथ ही विलियमसन ने भी नाबाद 94 रनों की पारी खेली. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.बता दें कि, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 72, शुभमन गिल ने 50, श्रेयस अय्यर ने 80, सैमसन ने 36 और वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में 37 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. हालांकि भारतीय गेंदबाज इस विशाल स्कोर को डिफेंड करने में नाकमयाब रहे.वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 2.5 ओवर रहते ही 3 विकेट गवांकर 307 रन के विशाल टार्गेट को चेस कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक टॉम लेथम ने 104 गेदों में 5 छक्कों की मदद से 145 रन जड़े. वहीं कप्तान विलियमसन ने 94 रनों की पारी खेली. फिन ऐलन ने 22, कॉन्वे ने 24 और मिचेल ने 11 रनों का योगदान दिया.फिर गेंदबाजी की खुल...

गुलाब का फूल दिखने में जितना सुन्दर होता है, उतना ही गुणकारी भी है. गुलाबजल का Use तो सभी करते हैं अपनी Skin को सुंदर बनाने के लिए पर क्या आपको पता है की ताजे गुलाब के फूल से भी आप अपने Face पर निखार ला सकते हैं. गुलाब की पत्तियों में विटामिन E और विटामिन K होता है, जो स्किन और हैल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है. यानी गुलाब स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए अच्छा टॉनिक है. आज हम आपको बताएंगे किस तरह गुलाब Face Pack का इस्तेमाल करने से आपकी त्वाचा में निखार आ जाएगा

Image
  गुलाब और चन्दन अगर आपकी त्वचा Oily है और आप कील- मुहाँसो से परेशान है तो चेहरे पर आप इस Face Pack को लगा सकते हैं इसके लिए एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच, चन्दन पाउडर, आधा चम्मच गुलाब के फूल की पखुंडियों का पाउडर को Mix कर चेहरे पर लगा लें. इस पैक को लगाने से चेहरे का Extra Oil निकल जाएगा और कील- मुहाँसे ठीक हो जाएगेंगगुलाब और दूध गुलाब के दो फूलों को पीसकर, आधा Cup कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को धीरे-धीरे त्वचा पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से साफ कर लें. त्वचा नर्म, मुलायम और गुलाबी दिखाई देगुलाब और ओट्स फेस पैक गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में 30 मिनट के लिए भीगा दीजिए, इसके बाद इसे बाहर निकाल कर उसके पीछे से किसी चम्मच से दबा कर पीस लीजिए. इमें पिसा हुआ ओट्स मिलाएं. यह फेस पैक आपकी त्वचा के लिये अच्छा है. इस फेस पैक को त्वचा पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोएंगुलाब और गेहूं का मास्क इस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच गुलाब के फूल का पाउडर, 1 चम्मच गेहूं का चोकर और दो चम्मच दूध मिला लें. इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन में लगाकर 10 मिनट के लिए रखें और फिर चे...

‘मौत’ का सिलसिला जारीः यहां आए दिन मिल रही लाश, नाले में बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…

Image
  बालोद. जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में रोड किनारे नाले में बुजुर्ग की लाश मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मौत होने की वजह जानने के लिए खोजबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान समारू राम ग्राम नर्राटोला के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार, मृतक समारू राम कल से ही बाहर घूम रहा था. साथ ही शराब पीने का आदि बताया जा रहा है. डौंडी थाना क्षेत्र के पटेल ढाबा के पास युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी लगते ही डौंडी पुलिस सूचना मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.लाश मिलने का सिलसिला जारी सोमवार को डौंडी ब्लॉक के महामाया थाना क्षेत्र के आडेझर गांव में दो प्रेमी जोड़े की लाश मिली थी. वहीं बुधवार को डौंडी ब्लॉक के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पथराटोला के पास रजहि गांव के युवक की हत्या कर दी गई थी. वहीं आज डौंडी थाना क्षेत्र के पटेल ढाबा के पास सड़क किनारे नाले में लाश मिली है.

ताजमहल का 19 से 25 नवंबर तक कीजिए फ्री में दीदार, एंट्री के लिए बस करना होगा ये काम…

Image
  दरअसल, 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत पर्यटक आज से विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल के साथ आगरा के सभी स्मारकों का मुफ्त में दीदार कर पाएंगे. हालांकि, ताजमहल के मुख्य मकबरे तक जाने के लिए टिकट लेना होगा.यदि आप आगरा जाने और ताजमहल देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आपको आज, 19 नवंबर से 25 नवंबर तक ताजमहल समेत सभी पुरातात्विक महत्व के स्मारकों में एंट्री के लिए पैसे नहीं देने होंगे. यानि कि बिलकुल फ्री में एंट्री मिलेगीआर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने शुक्रवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी. ताजमहल में भीड़ की आशंका के मद्देनजर एएसआई ने पूरी व्यवस्था कर ली है. वहीं आज आगरा किले पर कुछ कार्यक्रम भी होंगे. आपको बता दें कि विश्व धरोहर सप्ताह में 19 से 25 नवंबर तक स्मारकों में कार्यक्रम होंगे. इसकी शुरूआत 19 नवंबर को आगरा किला के दीवान-ए-आम में आयोजित कार्यक्रम से होगी और समापन समारोह फतेहपुर सीकरी के पंच महल में होगा. सप्ताह में स्वच्छता अभियान, ड्राइंग व पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिताएं होंगी.

UP मॉर्निंग अपडेट न्यूज: CM योगी और डिप्टी सीएम गुजरात में करेंगे रैलियां, BJP प्रदेश अध्यक्ष जौनपुर के दौरे पर, राम जन्मभूमि निर्माण समिति की आज बड़ी बैठक, यजदान बिल्डर की बिल्डिंग को गिराने की तैयारी

Image
 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात के दौरे पर हैं. सीएम योगी आज मोरबी में जनसभा, भरूच और सूरत में रैलियां करेंगे. जहां गुजरात चुनाव में प्रचार-प्रसार करेंगे.डिप्टी सीएम गुजरात दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज गुजरात के दौरे पर हैं. जहां वे जूनागढ़ समेत 5 जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे. ब्रजेश पाठक गुजरात में आज 3 सभाओं को संबोधित करेंगेBJP प्रदेश अध्यक्ष जौनपुर दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आज जौनपुर दौरे पर जाएंगे. सुबह 11 बजे वे जौनपुर पहुंचेगें. भूपेंद्र सिंह पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. राम जन्मभूमि निर्माण समिति की बैठक राम जन्मभूमि निर्माण समिति की आज बड़ी बैठक होने जा रही है. यह बैठक दो दिनों तक चलेगी. बैठक निर्माण समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी. बैठक में महासचिव के साथ ट्रस्ट के कुछ सदस्य भाग लेंगे. बताया जा रहा है कि टाटा और एलएनटी के इंजीनियर भी शामिल होंगे. बैठक में निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चायजदान बिल्डिंग आज होगी ध्वस्त यजदान बिल्डर की बिल्डिंग को आज गिराने की तैयारी है. LDA आज से ध्वस्...

केरल बना Uniform Gold Price लागू करने वाला देश का पहला राज्य.

Image
  केरल बना Uniform Gold Price लागू करने वाला देश का पहला राज्यशहर कोई सा भी हो, दुकान कोई सी भी हो, लेकिन सोने का दाम एक ही रहेगा. केरल भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां बैंक रेट के आधार पर एक जैसे सोने के दाम होंगे. केरल बेस्ड प्रमुख ज्वेलर्स मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स जायअलूकास और कल्याण ज्वैलर्स ने बैंक दर के आधार पर उपभोक्ताओं को एक समान सोने की रेट देने का फैसला किया है.देखा जाता है कि जौहरी अक्सर एक ही राज्य में सोने की अलग-अलग दरें वसूलते हैं. अब इस फैसला के बाद केरल में हर ज्वेलर्स के पास आप एक समान दाम पर सोना खरीद सकते हैं. एक समान सोने की दर पेश करने का निर्णय हाल ही में ऑल केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के दौरान लिया गया, जो राज्य में सोने की दर निर्धारित करता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सोने की एक समान दर शुरू करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में हमने अपनी ‘वन इंडिया वन गोल्ड रेट’ नीति के साथ देश में अपने सभी स्टोर्स पर एक समान सोने की कीमत ल...

CM बघेल ने बदली तकदीर: विशेष पिछड़ी जनजातियों के 24 लोगों को मिली नौकरी, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हुई नियुक्तियां…

Image
  गौरव जैन, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों के 24 लोगों को सरकारी नौकरी मिली है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट के अरपासभा कक्ष में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपी. Fullsनियुक्ति आदेश के तहत राजकुमार बैगा को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाडांड, कु. सरिता बैगा को शास. हाई स्कूल अमारू, संतोष कुमार बैगा को शास. उच्च. मा. वि. खोडरी, कु. रामबाई बैगा को शास. हाई स्कूल कुदरी, कु. पूर्णिमा कोरवा को शास. उच्च. मा. वि. बंशीताल, रजपाल बैगा को शास उच्च मा. वि. बस्ती, राजेश कुमार बैगा को शास उच्च. मा. वि. केवची, संतोष को शास. उच्च. मा. वि. बगरार, आयुष्मान सिंह को शास. कन्या उच्च. मा. वि. मरवाही, स्मृति बैगा को शास. कन्या उच्च. मा. वि. पेण्ड्रा और कु. सुशीला बैगा को शास उच्च मा. वि. टीकरकला गौरेला में पदस्थ किया गया है. इसी तरह दुर्गेश प्रसाद को शास. हाई. स्कूल लरकेली, सत्यनारायण बैगा को शास. उच्च. मा. वि. गुरुकुल गौरेला, उमेश कुमार को शास उच्च मा. वि. आमाडाड, कु. मार्तेश्वरी को शास. कन्या उच्च. मा. वि. मरवाही, अनीता बाई को...

वर्ल्ड कप से पहले स्टार फुटबॉलर ने किए कई खुलासे : रोनाल्डो ने कहा – मेरे साथ विश्वासघात कर रहा यूनाइटेड क्लब

Image
 FIFA वर्ल्ड कप से पहले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बड़ा बयान दिया है. 37 साल के फुटबॉलर ने कहा, ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा उनके साथ विश्वासघात किया जा रहा है और क्लब उन्हें बाहर करना चाह रहा है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में यूनाइटेड क्लब को लेकर कई खुलासे किए.क्या यूनाइटेड के लोग उन्हें बाहर करना चाह रहे हैं इस सवाल पर रोनाल्डो ने कहा, ‘हां, केवल कोच ही नहीं, बल्कि क्लब के तीन से चार लोग मुझे बाहर करना चाहते हैं. इसमें क्लब के सीनियर लोग भी शामिल हैं. इस साल ही नहीं, पिछले साल भी कुछ लोगों ने मुझे बाहर करने की कोशिश की.रोनाल्डो ने टीम के मैनेजर टैन हेग के बारे में कहा, ‘मेरे मन में उनके लिए सम्मान नहीं है, क्योंकि वे मेरा सम्मान नहीं करते. यदि आप मेरे लिए सम्मान नहीं रखते तो मैं आपका सम्मान नहीं कर पाऊंगा.’ रोनाल्डो ने पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड में दोबारा वापसी की थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फैंस को सच्चाई पता होनी चाहिए. मैं क्लब के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं, इसलिए मैं यूनाइटेड आया हूं.’ क्लब में कुछ भी नहीं बदला, मुझे फैंस से है प्यार 2013 में सर ए...

प्रिसिंपल की करतूतः सरकारी स्कूल भवन को दे दिया किराए पर, स्टूडेंट्स पुराने जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर

Image
 शरद पाठक छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं परंतु सरकारी स्कूल के एक प्राचार्य द्वारा इस पर बट्टा लगाने लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा जिले में सामने आया है जहां हाईस्कूल भवन को प्राचार्य द्वारा किराए पर ही दे दिया गया है। लगभग 5 साल पहले निर्मित इस भवन का 3 साल पहले विभाग को हस्तांतरण भी हो चुका है परंतु प्राचार्य ने उस भवन में स्कूल शुरू करने के बजाय उसे ग्रामवासियों को किराए पर दे दिया। वहां पर कक्षा लगने के बजाए अधिकतर कमरों में लोगों ने अपनी गृहस्थी का सामान सजा लिया है और चैन से गुजर बसर कर रहे हैं। मामला छिंदवाड़ा चांद रोड पर स्थित गांव पिंडरई कला का है जहां पर शासन द्वारा हाई स्कूल की बिल्डिंग स्वीकृत की गई और उसके लिए सर्व सुविधायुक्त कमरों एवं मैदान से सुसज्जित भवन भी बनाया गया। करोड़ों की लागत से निर्मित इस भवन के पूर्ण होने के बाद भवन का स्थानांतरण शिक्षा विभाग को कर दिया गया, लेकिन वहां प्राचार्य ने पुरानी बिल्डिंग में ही स्कूल लगाना जारी रखा और नई बिल्डिंग लावारिस पड़ी रही। कुछ समय बाद उस...