गुलाब का फूल दिखने में जितना सुन्दर होता है, उतना ही गुणकारी भी है. गुलाबजल का Use तो सभी करते हैं अपनी Skin को सुंदर बनाने के लिए पर क्या आपको पता है की ताजे गुलाब के फूल से भी आप अपने Face पर निखार ला सकते हैं. गुलाब की पत्तियों में विटामिन E और विटामिन K होता है, जो स्किन और हैल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है. यानी गुलाब स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए अच्छा टॉनिक है. आज हम आपको बताएंगे किस तरह गुलाब Face Pack का इस्तेमाल करने से आपकी त्वाचा में निखार आ जाएगा

 

गुलाब का फूल दिखने में जितना सुन्दर होता है, उतना ही गुणकारी भी है. गुलाबजल का Use तो सभी करते हैं अपनी Skin को सुंदर बनाने के लिए पर क्या आपको पता है की ताजे गुलाब के फूल से भी आप अपने Face पर निखार ला सकते हैं. गुलाब की पत्तियों में विटामिन E और विटामिन K होता है, जो स्किन और हैल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है. यानी गुलाब स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए अच्छा टॉनिक है. आज हम आपको बताएंगे किस तरह गुलाब Face Pack का इस्तेमाल करने से आपकी त्वाचा में निखार आ जाएगा
गुलाब और चन्दन


अगर आपकी त्वचा Oily है और आप कील- मुहाँसो से परेशान है तो चेहरे पर आप इस Face Pack को लगा सकते हैं इसके लिए एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच, चन्दन पाउडर, आधा चम्मच गुलाब के फूल की पखुंडियों का पाउडर को Mix कर चेहरे पर लगा लें. इस पैक को लगाने से चेहरे का Extra Oil निकल जाएगा और कील- मुहाँसे ठीक हो जाएगेंगगुलाब और दूध


गुलाब के दो फूलों को पीसकर, आधा Cup कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को धीरे-धीरे त्वचा पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से साफ कर लें. त्वचा नर्म, मुलायम और गुलाबी दिखाई देगुलाब और ओट्स फेस पैक


गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में 30 मिनट के लिए भीगा दीजिए, इसके बाद इसे बाहर निकाल कर उसके पीछे से किसी चम्मच से दबा कर पीस लीजिए. इमें पिसा हुआ ओट्स मिलाएं. यह फेस पैक आपकी त्वचा के लिये अच्छा है. इस फेस पैक को त्वचा पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोएंगुलाब और गेहूं का मास्क


इस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच गुलाब के फूल का पाउडर, 1 चम्मच गेहूं का चोकर और दो चम्मच दूध मिला लें. इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन में लगाकर 10 मिनट के लिए रखें और फिर चेहरे को पानी से धो लें.


गुलाब और बेसन


एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच दही, थोड़ा सा शहद और एक चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर को मिक्स कर चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद ताजे पानी से साफ करें. इस से भी आपके चेहरे पर निखार आएगा.. गी...

Comments